जहानाबाद : शहर के स्टेशन रोड सब्जी मंडी के समीप बाइक चोरी का प्रयास कर रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि मौका पाकर उसके दो साथी भागने में सफल हो गये. पकड़े गये युवकों में से एक का नाम प्रदीप कुमार है. वह अपने को फिदाहुसैन रोड के समीप का निवासी बताता है.
दोनों से पूछताछ की जा रही है. प्राप्त खबर के अनुसार सब्जी मंडी के समीप कई लोग अपनी-अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने में मशगुल थे. इसी दौरान चार युवकों का गिरोह बाइकों के आसपास मंडरा रहे थे. दो युवक मंडी के आगे एनएच 83 के किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों की रेकी कर रहे थे. वे योजना बना रहे थे कि किस बाइक को उड़ाया जाये. युवकों की इस हरकत पर कुछ लोगों की नजर पड़ी और वे प्रदीप समेत दो लोगों को पकड़ लिया.
मौका पाकर उसके दो साथी फरार हो गये. इसके बाद लोगों ने शुरू कर दी दोनों युवकों की पिटाई. पूछने पर वे उस समय कुछ नहीं बोल रहे थे. लोगों ने बताया कि ये लोग मोटरसाइकिल चोरी करने के उद्देश्य से आये थे. उसके एक साथी के पास हाथ में बाइक का हैंडिल का लॉक तोड़ने के उपकरण थे जिसे लेकर वह भाग गया. देखते ही देखते मंडी के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और दोनों आरोपित युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.