शराबबंदी के लिए धन्यवाद अपराधबंदी कब: शाहनवाज

जहानाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुए सूबे की सरकार पर जम कर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के लिए नीतीश को धन्यवाद मगर अपराधबंदी कब होगा इसका जवाब दें नीतीश . शराबबंदी हो गयी मगर सत्ताधारी दल के नेताओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 6:25 AM

जहानाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुए सूबे की सरकार पर जम कर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के लिए नीतीश को धन्यवाद मगर अपराधबंदी कब होगा इसका जवाब दें नीतीश . शराबबंदी हो गयी मगर सत्ताधारी दल के नेताओं का नशा नहीं टूट रहा.

अपराधियों की बजाय विरोधियों पर सीसीए लगा रही सरकार. प्रदेश के कई जिलों में हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. अब तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा प्रहार कराया जा रहा है. पत्रकारों की हत्याएं हो रही. बड़ी लकीर खींचने की बात करने वाले नीतीश का बिहार की जनता इंतजार कर रही है मगर ये बनारस और लखनऊ घूमने में लगे हैं. बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए कौन है जिम्मेवार. दु:खद स्थिति है,

बिहार की प्रतिष्ठा जा रही है, लोग परेशान हैं.अब तो किसी भी बड़ी घटना पर जेडीयू ने नया फार्मूला अपनाया है. हर घटना के बाद कहती है कि 48 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी. ये रिकॉर्डिंग की तरह बज रहे. क्षेत्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब से बने नीतीश उनका पांव आसमान में है. बड़े-बड़े ख्वाब देखने लगे हैं. दिल मांगे मोर… कुछ भी पूछिए तो सिर्फ शराब की ही बात करते हैं. सीवान के पत्रकार राजदेव की हत्या साजिश के तहत करायी गयी है. बीजेपी मीडिया की आजादी के पक्ष में साथ खड़ी है और ठोस पहल भी करेगी. प्रेसवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष शशिरंजन, कार्तिक सिंह, सुनीता देवी, अमरेंद्र कुमार, मनोरंजन कुमार उर्फ विक्कू, अजय गुप्ता, अनिल ठाकुर, मंटू कुमार, सत्कार, प्रदेश मंत्री संजय चंद्रवंशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत शर्मा समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version