जलभरी के लिए शोभायात्रा

आस्था . किंजर स्थित पुनपुन घाट से की गयी जलभरी निजामुद्दीनुपर में वेंकटेश महायज्ञ का हो रहा आयोजन जहानाबाद (नगर) : शहर के निजामुद्दीनपुर में वेंकटेश महायज्ञ का आयोजन किया गया है. स्वामी रामपत्याचार्य जी महाराज की देखरेख में आयोजित वेंकटेश महायज्ञ को लेकर सोमवार को जलभरी की गयी. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:31 AM

आस्था . किंजर स्थित पुनपुन घाट से की गयी जलभरी

निजामुद्दीनुपर में वेंकटेश महायज्ञ का हो रहा आयोजन
जहानाबाद (नगर) : शहर के निजामुद्दीनपुर में वेंकटेश महायज्ञ का आयोजन किया गया है. स्वामी रामपत्याचार्य जी महाराज की देखरेख में आयोजित वेंकटेश महायज्ञ को लेकर सोमवार को जलभरी की गयी. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर यज्ञ मंडप से निकलीं. हाथी-घोड़ा तथा बैंड-बाजे की धून पर नाचते-गाते श्रद्धालु फिदा हुसैन मोड़ पहुंचे, जहां से बस पर सवार होकर जलभरी के लिए किंजर स्थित पुनपुन घाट के लिए रवाना हो गये.
किंजर स्थित पुनपुन घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गयी. इसके उपरांत जल से भरा पात्र लेकर भक्त बस द्वारा दरधा-यमुना के संगम तट पर स्थित गौरक्षिणी देवी मंदिर पहुंचे, जहां से निकाली गयी शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ मंडप पहुंची. इधर, वेंकटेश महायज्ञ के दौरान संध्या में भागवत कथा व रात में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कालिया नाग को नाथने की कथा का चित्रण किया गया, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर होते रहे. वहीं, स्वामी रामपत्याचार्य जी महाराज के अमृत वचन को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार यादव एवं रामभवन शर्मा ने बताया कि यज्ञ का समापन 21 मई को पूर्णाहुति के साथ होगी.

Next Article

Exit mobile version