दहशत . उपयोग करना तो दूर, नजदीक जाने से भी डरते हैं लोग
Advertisement
धराशायी होने के कगार पर सामुदायिक भवन
दहशत . उपयोग करना तो दूर, नजदीक जाने से भी डरते हैं लोग परिसर में लगे दोनों चापाकल हो चुके हैं बेकार बैटरी चोरी हो जाने से सोलर लाइट भी हो चुकी है बेकार जहानाबाद (नगर) : स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के तहत शहर के आंबेडकर नगर में वर्ष 2002 में सामुदायिक भवन का निर्माण […]
परिसर में लगे दोनों चापाकल हो चुके हैं बेकार
बैटरी चोरी हो जाने से सोलर लाइट भी हो चुकी है बेकार
जहानाबाद (नगर) : स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के तहत शहर के आंबेडकर नगर में वर्ष 2002 में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था. भवन निर्माण का मुख्य उद्देश्य था कि स्थानीय लोग विभिन्न अवसरों पर इसका उपयोग कर सकें. 22 फरवरी, 2002 को इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन तत्कालीन विधायक मुनिलाल यादव द्वारा किया गया था. आज इस भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. लोग इसका उपयोग क्या करेंगे,
आसपास जाने से भी डरते हैं. अांबेडकर नगर में बने इस सामुदायिक भवन के परिसर में पेयजल की सुविधा के लिए दो चापाकल लगाये गये थे. लेकिन, मरम्मत के अभाव में दोनों चापाकल अब बेकार हो चुके हैं. वहीं रोशनी के लिए लगायी गयी सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो जाने से इसकी उपयोगिता समाप्त हो चुकी है. स्थानीय लोगों की माने, तो सामुदायिक भवन में लगाने के लिए सरकार द्वारा मोटर पंप सेट भी दिया गया था. लेकिन, आज तक लगाया नहीं गया. इतना ही नहीं, सामुदायिक भवन में बना शौचालय का भी उपयोग आज तक नहीं हो सका है. महादलित टोले में बने इस सामुदायिक भवन का उपयोग मुहल्ले के लोग कई अवसरों में किया करते थे. लेकिन भवन की हालत इतनी जर्जर हो गयी है कि हादसे की आशंका से इसमें ताला जड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement