परेशानी . शिक्षक नहीं रहने से पढ़ाई हो रही बाधित
Advertisement
पाठ्यपुस्तक की मांग को लेकर छात्राओं का हंगामा
परेशानी . शिक्षक नहीं रहने से पढ़ाई हो रही बाधित जहानाबाद (नगर) : काको प्रखंड के दक्षिणी में संचालित भीमराव अांबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पाठ्यपुस्तक की मांग को लेकर मंगलवार को जम कर हंगामा किया. विद्यालय परिसर में हंगामा कर रही छात्राओं का कहना था कि नये सत्र की शुरुआत हुए महीनों […]
जहानाबाद (नगर) : काको प्रखंड के दक्षिणी में संचालित भीमराव अांबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पाठ्यपुस्तक की मांग को लेकर मंगलवार को जम कर हंगामा किया. विद्यालय परिसर में हंगामा कर रही छात्राओं का कहना था कि नये सत्र की शुरुआत हुए महीनों बीत गये, लेकिन अभी तक उन्हें पाठ्यपुस्तक नही मिली है.
इसके कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है. छात्राओं का कहना था कि विद्यालय में गणित, अंगरेजी तथा इतिहास के शिक्षक नहीं रहने के कारण इन विषयों की पढ़ाई में परेशानी हो रही है. हंगामा कर रही छात्राएं आवासीय विद्यालय में तैनात होमगार्ड पर अपने गुस्से का इजहार कर रही थीं.
उनका कहना था कि गार्ड उनके साथ हमेशा बदतमीजी से पेश आता है. ऐसे में गार्ड को हटाया जाना चाहिए. छात्राएं विद्यालय में महिला गार्ड की व्यवस्था करने की मांग कर रही थीं. हंगामा कर रही छात्राएं दो पोशाक उपलब्ध कराने की मांग करते हुए सप्ताह में दो दिन नाश्ता नहीं मिलने की शिकायत भी कर रही थीं. वहीं छात्राओं का कहना था कि विद्यालय में दो चापाकल हैं. इनमें एक खराब है. ऐसे में छात्रावास के समीप एक चापाकल की व्यवस्था करायी जानी चाहिए. इधर हंगामे की सूचना पर जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने विद्यालय पहुंच कर छात्राओं को शांत कराया. डीडब्ल्यूओ ने बताया कि छात्रावास के समीप मोटर लगाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं सरकार द्वारा अबतक पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इसके कारण विलंब हो रहा है. हालांकि उनका यह भी कहना था कि आवासीय विद्यालय की कुछ छात्राएं काफी उदंड हैं, जो बेवजह अक्सर हंगामा करती हैं. ऐसी छात्राओं पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement