ताड़ी पर लगा प्रतिबंध हटाये सरकार
जहानाबाद (सदर) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से ताड़ी की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बंशानुगत पेशे से जुड़े पासी समाज के लगभग 35 लाख लोगों के सामने आज भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी […]
जहानाबाद (सदर) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से ताड़ी की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बंशानुगत पेशे से जुड़े पासी समाज के लगभग 35 लाख लोगों के सामने आज भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ताड़ी और ताड़ से जुड़े उत्पाद ही इस समाज के लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन है. सरकार को सबसे पहले के भरण-पोषण की व्यवस्था करना चाहिए था. इसके बाद प्रतिबंध लगाना चाहिए था.