मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन

जहानाबाद नगर : जिले में सात चरणों में पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है . त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2016 का मतगणना 21 मई को प्रात: 08 बजे प्रारंभ होगी . मतगणना के लिए रतनी -फरीदपुर प्रखंड को छोड़ अन्य सभी प्रखंड मुख्यालय में मतगणना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 5:42 AM

जहानाबाद नगर : जिले में सात चरणों में पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है . त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2016 का मतगणना 21 मई को प्रात: 08 बजे प्रारंभ होगी . मतगणना के लिए रतनी -फरीदपुर प्रखंड को छोड़ अन्य सभी प्रखंड मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है . रतनी-फरीदपुर प्रखंड की मतगणना सदर प्रखंड की मतगणना के साथ ही गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में होगा . मतगणना के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये मतगणना केंद्रों पर मतगणना का कार्य 14 टेबल पर होगा .

प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं पांच मतगणना सहायक रहेंगे . जो पद वार एवं अभ्यर्थीवार मतों की छंटनी एवं उसकी गणना करेंगे . छंटनी एवं गणना में किसी प्रकार की गलती न हो यह जिम्मेवारी मतगणना पर्यवेक्षक की होगी . मतगणना के लिए सदर प्रखंड तथा रतनी -फरीदपुर प्रखंड के लिए गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है . वहीं मोदनगंज प्रखंड के लिए ओकरी कॉलेज में ,

घोसी प्रखंड के लिए उच्च विद्यालय घोसी , हुलासगंज प्रखंड के लिए कामता प्रसाद बीएड कॉलेज हुलासगंज , मखदुमपुर प्रखंड के लिए उच्च विद्यालय मखदुमपुर तथा काको प्रखंड के लिए उच्च विद्यालय काको में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं . मतगणना कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं .वहीं मतगणना कर्मियों को मतगणना स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की गयी है जो 21 मई को प्रात: 05 बजे आंबेडकर चौक से विभिन्न प्रखंडों के लिए प्रस्थान करेगी .

मतगणना के उपरांत मतपत्रों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है .

Next Article

Exit mobile version