शराब पीकर घूमे,तो जायेंगे जेल
कार्रवाई . शहर के िवभिन्न चौक-चौराहों पर की गयी जांच पियक्कड़ों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से की जांच जहानाबाद : नयी उत्पाद नीति के तहत पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. यदि कोई शराब या ताड़ी पीकर सड़क पर घूमते देखे जायेंगे या वाहन से चलेंगे तो वे […]
कार्रवाई . शहर के िवभिन्न चौक-चौराहों पर की गयी जांच
पियक्कड़ों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से की जांच
जहानाबाद : नयी उत्पाद नीति के तहत पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. यदि कोई शराब या ताड़ी पीकर सड़क पर घूमते देखे जायेंगे या वाहन से चलेंगे तो वे पकड़े जायेंगे और उन पर मामला दर्ज कर उन्हें सीधे जेल भेजा जायेगा. उत्पाद विभाग के बाद नगर थाने की पुलिस को इसके लिए एक ब्रेथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इस मशीन का प्रयोग पुलिस ने शुरू कर दिया है. शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर पियक्कड़ों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इस मशीन का उपयोग किया.
थाने के समीप पुलिसकर्मियों ने कुछ संदिग्ध लोगों और वाहन चालकों को रोककर उसकी जांच की. कई ट्रकों के चालकों को पुलिस ने रोका और उन्हें नीचे उतार कर उक्त मशीन को उनके मुंह में लगाकर जांच की गयी. इस मशीन के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि व्यक्ति शराब या ताड़ी पीये हुए है या नहीं. यदि पीये हुए है तो अल्कोहल की मात्रा कितनी है. ब्रेथ एनलाजर का उपयोग करते हुए पुलिस ने कई लोगों की जांच की, लेकिन कोई भी व्यक्ति वैसा नहीं मिला जिसने शराब या ताड़ी पी रखी थी. पुलिस के अनुसार, अब यह जांच अभियान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अनवरत जारी रहेगा.