profilePicture

नामांकन के लिए अलाभकारी समूह के बच्चों का चयन

चयनित बच्चों का नामांकन 23 मई को नर्सरी में होगाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 4:31 AM

चयनित बच्चों का नामांकन 23 मई को नर्सरी में होगा

जहानाबाद, नगर : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर एवं अलाभकारी वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क नामाकंन के लिए चयन किया गया. ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा गठित कमेटी की देखरेख में रेंडम पद्धति से बच्चों का चयन किया गया. चयनित बच्चों का नामांकन 23 मई को नर्सरी में किया जायेगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या रंजना ने बताया कि फिलहाल इन बच्चों का नामांकन ऑपबंधिक रूप से किया जायेगा. बच्चों के अभिभावकों द्वारा नामांकन के लिए जाम कराये गये पत्रों की जांच तथा उसके भौतिक सत्यापन के उपरांत ही उनका नामांकन वैध माना जायेगा.
उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए 20 छात्रों एवं 20 छात्राओं का चयन किया गया है. इधर, एएनआर पब्लिक स्कूल, हाजीपुर में भी आरटीइ के तहत अलाभकारी समूह के बच्चों का चयन किया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि नमांकन के लिए पांच छात्रों तथा पांच छात्राओं का चयन किया गया है.
इधर, पीपीएम स्कूल में भी आरटीइ के तहत शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत कमजोर एवं अलाभकारी वर्ग के बच्चों का नामांकन सत्र 2016-17 की कक्षा प्रथम में लिया गया. विद्यालय में 40 सीट थी, जिसमें 25 प्रतिशत यानी 10 बच्चों का नामांकन कमेटी के पांच सदस्यों की मौजूदगी में किया गया. कमेटी के सदस्य अमरेश कुमार यानंद सिन्हा, समाजसेवी, सुनील कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार तथा प्राचार्य सुदर्शन शर्मा की मौजूदगी में बच्चों का नि:शुल्क नामांकन किया गया.

Next Article

Exit mobile version