शब-ए-बरात : इबादत में गुजरी मुसलमानों की रात

इबादत कर मुसलमान भाइयों ने गुनाहों के लिए मांगी माफी जहानाबाद (नगर) : गुनाहों से बरी होने की रात शब-ए-बरात को लेकर जिले के सभी मजार, मसजिदों एवं कब्रगाहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मुसलमान भाइयों ने पूरी रात इबादत में गुजारी, अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी, गलत कामों से तोबा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 1:09 AM

इबादत कर मुसलमान भाइयों ने गुनाहों के लिए मांगी माफी

जहानाबाद (नगर) : गुनाहों से बरी होने की रात शब-ए-बरात को लेकर जिले के सभी मजार, मसजिदों एवं कब्रगाहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मुसलमान भाइयों ने पूरी रात इबादत में गुजारी, अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी, गलत कामों से तोबा किया. महिलाओं ने घरों में कुरान की तिलावत की. मसजिदों में नफिल की नमाज अदा की गयी. मजारों पर जाकर शमा रोशन किया गया. शब-ए-बरात को लेकर सुबह से ही चहल-पहल थी.
मगरिब की नमाज के बाद लोग घरों से कब्रिस्तान की ओर निकल कर पड़े. एशा की नमाज के बाद जहां लोगों ने मसजिदों में इबादत की, वहीं महिलाओं, बच्चियों ने घरों में तिलावत कर पूरी रात गुजार दी. शहर की विभिन्न मसजिदों व मजारों पर मगरिब की नमाज के बाद कब्रिस्तान व मसजिदें गुलजार दिखीं. इधर, विभिन्न दरगाह, कब्रिस्तानों एवं मसजिदों के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया. सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात दिखे. वहीं मुसलमान भाइयों ने इबादत कर गुनाहों से छुटकारे के लिए माफी मांगी. शब-ए-बरात की रात की गयी इबादत की बड़ी फजीहत है.
नफिल नमाज का सवाब दुगना कर दिया जाता है, साथ ही कुरान की तिलावत करनेवालों पर अल्लाह की खास रहमतें नाजिल होती हैं. अल्लाह इस रात फरिश्तों को भेज कर एलान करते हैं कि कोई रोजी मांगनेवाला, जिसे मैं रोजी अता करूं, है कोई बख्शिश चाहनेवाला, जिसे मैं बख्श दूं. इसी तरह फरिश्ते सुबह तक एलान करता रहता है.
शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक : अरवल. शब-ए-बरात को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से की.
बैठक में सभी को पर्व के अवसर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में सदस्यों ने रोहाई कब्रिस्तान में वाहन लगाने के कारण होनेवाली कठिनाई को विधिसम्मत कार्रवाई करने तथा सदर थानाध्यक्ष को रेड लाइट एरिया में लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. डीएम ने एसडीओ को शिविर लगा कर पेंशन के लाभुकों को नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने तथा बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version