BIHAR : जहानाबाद में सिपाही से 1.60 लाख की लूट
जहानाबाद:बिहारके जहानाबाद शहर में पुलिस लाइन के पास सोमवार को करीब 11:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने सिपाही छोटका हेंब्रम से एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिये. छोटका हेंब्रम मखदुमपुर थाने में मुंशी हैं, जो सुपौल जिले के कर्णपुर गांव के रहनेवाले हैं. इस घटना के संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
जहानाबाद:बिहारके जहानाबाद शहर में पुलिस लाइन के पास सोमवार को करीब 11:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने सिपाही छोटका हेंब्रम से एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिये. छोटका हेंब्रम मखदुमपुर थाने में मुंशी हैं, जो सुपौल जिले के कर्णपुर गांव के रहनेवाले हैं. इस घटना के संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया गया है कि साक्षर सिपाही (मुंशी) जहानाबाद स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से 1.60 लाख रुपये निकाल कर टेंपो पर सवार हुए. जब टेंपो कारगिल चौक के पास पहुंचा, तो उन्होंने पुलिस लाइन में जाने के लिए टेंपो को रुकवाया. वाहन में बैठे हुए वे टेंपो ड्राइवर को किराया दे रहे थे़
इसी दौरान समाहरणालय के गेट के पास पहले से घात लगाये बाइक पर सवार दो अपराधी तेजी से आये और टेंपो में बैठे हालत में एक प्लास्टिक के थैले में रखे रुपये छीन लिये और शहर की ओर भाग निकले. उधर, सिपाही ने हल्ला मचाया. लेकिन, तब तक अपराधी फरार हो गये. पुलिस मामले का तहकीकात कर रही है.
बेटी की शादी के लिए रुपये लेकर जाने वाले थे घर
सुपौल जिला के कर्णपुर गांव के रहने वाले सिपाही छोटका हेम्ब्रम की बेटी की शादी होने वाली है. पूर्णिया जिला में उनकी पुत्री का रिश्ता तय हुआ है. तीन दिनों के भीतर बारात आने वाली है. मंगलवार को (आज) उनके पैतृक घर पर मंडपाच्छादन का मांगलिक कार्यक्रम है. शादी में रुपये काम आयेगें. इसी उद्देश्य से उन्होंने जहानाबाद स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से एक लाख 60 हजार रुपये निकाले थे और टेंपो पर सवार होकर रात गुजारने के लिए पुलिस लाइन में ठहरने के लिए जा रहे थे. लेकिन अपनी मंजिल के पास जैसे ही वे पहुंचे की लूटेरों ने प्लास्टिक के थैले में रखे रुपये छीनकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.