भटगांव को बनायेगें मॉडल पंचायत : मुिखया प्रत्याशी
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के भेटगांव पंचायत की मुखिया प्रत्याशी ज्योति कुमारी सक्सेना ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान लोगों को पंचायत में विकास के कामों में तेजी लाने का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने भेटगांव पंचायत को विकास के मापदंड पर मॉडल पंचायत बनाने की भी बात कही. समर्थकों का समर्थन मिलने से उत्साहित […]
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के भेटगांव पंचायत की मुखिया प्रत्याशी ज्योति कुमारी सक्सेना ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान लोगों को पंचायत में विकास के कामों में तेजी लाने का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने भेटगांव पंचायत को विकास के मापदंड पर मॉडल पंचायत बनाने की भी बात कही. समर्थकों का
समर्थन मिलने से उत्साहित मुखिया प्रत्याशी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के कामों में भी उनके द्वारा गति लायी जायेगी, ताकि गांव में विकास की मुख्यधारा से वंचित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद मिल सके. ग्रामीण संसाधनों को भी विकसित करने की दिशा में उनके द्वारा कोई भी कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जायेगी. मौके पर सिन्टु कुमार आिद मौजूद थे.