एसबीआइ में लगे सीसीटीवी के फुटेज देख भांपीं लोगों की गतिविधियां
Advertisement
सिपाही से रुपये लूटने के मामले की एसडीपीओ ने की जांच
एसबीआइ में लगे सीसीटीवी के फुटेज देख भांपीं लोगों की गतिविधियां कहा, शीघ्र होगा लूटकांड का उद्भेदन, पकड़े जायेंगे लुटेरे जहानाबाद : मखदुमपुर थाने के मुंशी व साक्षर सिपाही छोटका हेंब्रम से नगर थाने और पुलिस लाइन के समीप एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिये जाने की घटना की जांच पुलिस कर रही है. […]
कहा, शीघ्र होगा लूटकांड का उद्भेदन, पकड़े जायेंगे लुटेरे
जहानाबाद : मखदुमपुर थाने के मुंशी व साक्षर सिपाही छोटका हेंब्रम से नगर थाने और पुलिस लाइन के समीप एक लाख 60 हजार रुपये लूट लिये जाने की घटना की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस प्रशासन ने लूट की इस घटना को गंभीरता से लिया है और कांड का उद्भेदन कर लुटेरों को पकड़ने में जुट गयी है. पुलिसकर्मी से हुई लूट की घटना को चुनौती भरे लहजे में लेते हुए जहानाबाद के एसडीपीओ अशफाक अंसारी और नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह मंगलवार को अनुसंधान के क्रम में एसबीआइ जहानाबाद की मुख्य शाखा में पहुंचे.
वहां उन्होंने सीसीटीवी के फुटेज को देखा. 23 मई को बैंक खुलने से लेकर घंटों तक बैंक में आये लोगों की गतिविधियां देखीं. इस दौरान कुछ वैसे लोगों की गतिविधियों पर पुलिस ने गौर किया जिनकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही थी. एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने बताया कि आरक्षी से हुई लूट के मामले का भी शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा. जिले के कई थानाें व ओपी के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे और अपराधियों पर नजर रखें. उन्हें गिरफ्तार करें. एसडीपीओ के अनुसार हाल के दिनों में कुछ नये युवक भी भटकाव का रास्ता अख्तियार कर लिये हैं और चोरी में लिप्त हैं. पुलिस का मानना है कि सिपाही से रुपये लूटने वाले पेशेवर अपराधी प्रतीत हो रहे हैं,
जिन्हें शीघ्र पकड़ा जायेगा. बता दें कि 23 मई को पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे वाइक सवार दो लुटेरे नगर थाना व पुलिस लाइन के समीप कारगिल चौक के पास मखदुमपुर थाने के मुंशी छोटका हेंब्रम से एक लाख 60 हजार रुपये से भरा प्लास्टिक का थैला लूटकर भाग गये थे. उक्त सिपाही एसबीआइ से रुपये निकाल कर एक टेंपो से जा रहे थे. कारगिल चौक के समीप टेंपो चालक को वाहन का किराया देने के दौरान उनके साथ लूट की यह घटना हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement