रोको-टोको अभियान में 31 बाइकें जब्त

जहानाबाद : विधि- व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराधियों व लुटेरों की बढ़ रही गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रोको-टोको अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की. खासकर मोटरसाइकिल सवारों को रोककर गाड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:02 AM

जहानाबाद : विधि- व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराधियों व लुटेरों की बढ़ रही गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रोको-टोको अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की. खासकर मोटरसाइकिल सवारों को रोककर गाड़ी के कागजात की जांच की गयी. इस दौरान वाहन चालकों व मालिकों में कई खामियां पकड़ी गयीं.

इस कारण पुलिसकर्मियों ने 31 मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं. प्राप्त खबर के अनुसार, एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के पाली, कड़ौना, मखदुमपुर, टेहटा थानाें के समीप एवं परसबिगहा के नेहालपुर मोड़ और भेलावर ओपी के दक्षिणी गांव के समीप पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाया. इस क्रम में जहानाबाद- पटना एनएच-83 पर कड़ौना ओपी के समीप की गयी चेकिंग में 13 बाइकें जब्त की गयीं. मखदुमपुर थाने के समीप 11, दक्षिणी के समीप तीन और पाली थाने के समीप चार वाहनों को जब्त कर पुलिस ने गाड़ी मालिक को कड़ी चेतावनी दी. वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने लाया गया.

इसके बाद जुर्माने की राशि भरने पर सभी वाहनों को मुक्त किया गया. पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अपनी-अपनी गाड़ियों के कागजात दुरुस्त रखें और यातायात नियमों के अनुसार वाहन का संचालन करें.

बता दें कि बाइक पर सवार अपराधियों का गिरोह इन दिनों सक्रिय है, जो लूटपाट की योजना के तहत बैंक व ननबैंकिंग संस्थानों के आसपास मंडराते रहता है और मौका पाकर लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version