कृषकों को दी गयी हितकारी योजनाओं की जानकारी

जहानाबाद नगर : कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित खरीफ महाअभियान 2016 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उपादान वितरण के उद्धेश्य से सदर प्रखंड परिसर में खरीफ प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष कमलेश राय एवं किसान राजनन्दन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:02 AM

जहानाबाद नगर : कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित खरीफ महाअभियान 2016 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उपादान वितरण के उद्धेश्य से सदर प्रखंड परिसर में खरीफ प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष कमलेश राय एवं किसान राजनन्दन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस मौके पर उनके द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषक हितकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह उपस्थित किसानों से किया गया. वहीं आत्मा के परियोजना निदेशक जलराम पाल ने उपस्थित कृषकों को वर्तमान जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर जीरो टीलेज से धान की सीधी बुआई, जल संरक्षण, तालाब निर्माण, उर्वरक प्रबंधन आदि के महत्व पर प्रकाश डाला.

साथ ही उन्होंने बताया कि किसान जैविक उर्वरक का उपयोग करें तथा वे धान, मक्का के अलावे व्यावसायिक रूप से सब्जी की खेती करें. वहीं वैज्ञानिक डॉ वाजीद हसन द्वारा फसलों में होने वाली रोग व्याधी, कीट प्रबंधन पर कृषकों को प्रशिक्षित किया गया. जबकि पौधा संरंक्षण संभाग से आये अनिल कुमार ने पौधा संरंक्षण के लिए कई घरेलू एवं सस्ते उपाय की जानकारी दी. उन्होंने बीजोपचार कर ही बीज बोने की सलाह दी.

इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार द्वारा कृषि विभाग के खरीफ मौसम में संचालित योजनाओं एवं उसके लक्ष्य पर चर्चा की गयी. इस मौके पर कृषि विभाग के कई पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version