केंद्र ने गरीबों को ठगा : युवा राजद

जहानाबाद : युवा राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार पर गरीब-गुरबों व अल्पसंख्यकों को महज आश्वासन देने व भाषण के जरिये सिर्फ ठगने का आरोप लगाया है. बैठक के बाद प्रेस बयान जारी कर युवा राजद के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का कार्यकाल दो वर्ष पूरा हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:03 AM

जहानाबाद : युवा राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार पर गरीब-गुरबों व अल्पसंख्यकों को महज आश्वासन देने व भाषण के जरिये सिर्फ ठगने का आरोप लगाया है.

बैठक के बाद प्रेस बयान जारी कर युवा राजद के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का कार्यकाल दो वर्ष पूरा हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री के द्वारा लोकसभा चुनाव के पूर्व किये गये एक भी वादे पूरे नहीं किये गये. चाहे वह काला धन का मामला हो या देश की सुरक्षा का, गरीबों व बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला हो या विदेश नीति का. सभी मामले में प्रधानमंत्री बिफल साबित हुए हैं. गंगा निर्मल करने की योजना भी अब तक अधर में लटकी हुई है. एक भी वादा आम जनता के हित में पूरा नहीं ंहोना गंभीर सवाल है.
ऐसी स्थिति में देश की आम जनता, गरीब-गुरबे व अल्पसंख्यक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए जनहित में किये गये वादे को शीघ्र पूरा करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version