profilePicture

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर 13 को एनयूजेआइ करेगा आंदोलन

सूबे के सभी जिलों में दिया जायेगा धरनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 5:19 AM

सूबे के सभी जिलों में दिया जायेगा धरना

कुर्था : पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने, पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने, मृत पत्रकार के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा दिलाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 13 जून को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए एनयूजेआइ के प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र कुमार,

अरवल जिला एनयूजेआइ अध्यक्ष अमरेश कुमार अमर एवं गया जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार सुरक्षा कानून की तीव्र आवश्यक्ता महसूस होने लगी. इसके लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए राज्य व्यापी आंदोलन चलाया जायेगा. पत्रकार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तथा राज्य सरकार द्वारा अब तक मुआवजा की घोषणा नहीं

किये जाने पर जहां दुख व्यक्त किया गया, वहीं कहा गया कि 13 जून को प्रदेश के सभी जिलों में धरना का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा. ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने, हत्या के शिकार राजदेव रंजन के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने, स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारों को अविलंब सजा दिलाने तथा पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. मौके पर पत्रकार शैलेश कुमार, अजीत शर्मा, अजीत शेखर, प्रीतम कुमार, राजू कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, भुनेश्वर शर्मा, रण विजय कुमार, राजेश चंद्रा, सुशील कुमार, राजेश कुमार, संजीत पांडे, महेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, आशुतोष कुमार समेत कई पत्रकार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version