अनुराधा लगातार तीन बार जिला पार्षद बनने वाली एकमात्र उम्मीदवार

जहानाबाद (सदर) : घोसी भाग 1 से निर्वाचित जिला पार्षद अनुराधा सिन्हा ने लगातार तीन बार जिला पार्षद बन कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. जिले में इसके पहले कोई भी जिला पार्षद लगातार तीन बार जिला पार्षद नहीं बन पाया था. हालांकि उसके लिए अनुराधा सिन्हा को क्षेत्र बदलना पड़ा. अनुराधा सिन्हा लगातार दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 5:21 AM

जहानाबाद (सदर) : घोसी भाग 1 से निर्वाचित जिला पार्षद अनुराधा सिन्हा ने लगातार तीन बार जिला पार्षद बन कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. जिले में इसके पहले कोई भी जिला पार्षद लगातार तीन बार जिला पार्षद नहीं बन पाया था. हालांकि उसके लिए अनुराधा सिन्हा को क्षेत्र बदलना पड़ा. अनुराधा सिन्हा लगातार दो बार मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र से जिला पार्षद बनी थीं. सीट आरक्षित हो जाने पर इस बार वह घोसी भाग 1 से निर्वाचित हुई हैं.

वहीं निवर्तमान जिला अध्यक्ष संगीता देवी लगातार दूसरी बार जिला पार्षद बनने में कामयाब हुईं. संगीता देवी पिछली बार मखदुमपुर भाग 3 से विजयी हुई थीं. इस बार सीट आरक्षित हो जाने के बाद उन्होंने मखदुमपुर भाग 2 से चुनाव लड़ा और विजयी हुईं.

प्रमीला व अशोक ने लगाया हैटट्रिक : जहानाबाद सदर. काको प्रखंड क्षेत्र की अमथुआ पंचायत की प्रमीला देवी एवं मखदुमपुर प्रखंड की कचनांवा पंचायत के मुखिया ने हैटट्रिक लगायी. दोनों मुखिया अपनी-अपनी पंचायत से लगातार तीसरी बार विजयी होने में सफल रहे.
जिले में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में अधिकातर पंचायतों में जनता ने मुखिया को बदल दिया. ऐसी स्थिति में अमथुआ पंचायत की मुखिया प्रमीला देवी एवं कचनांवा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार लगातार तीन बार निर्वाचित होकर कीर्तिमान स्थापित किया.

Next Article

Exit mobile version