घर में घुसा अनियंत्रित डंपर, घायल
जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद-बरबट्टा पथ पर कालुपुर धनगांवा गांव में एक अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे बने घर में घुस गया. इस घटना में घर में बैठी महिला संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा डंपर के खलासी की जम कर पिटाई कर दी. हालांकि घटना के […]
जहानाबाद (नगर) : जहानाबाद-बरबट्टा पथ पर कालुपुर धनगांवा गांव में एक अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे बने घर में घुस गया. इस घटना में घर में बैठी महिला संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा डंपर के खलासी की जम कर पिटाई कर दी. हालांकि घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा. घायल महिला तथा खलासी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जहानाबाद से बालू लादने फल्गु नदी जा रहा एक डंपर (बीआर 25ए 7934) अनियंत्रित होकर कालुपुर धनगांवा स्थित रामजतन पासवान के घर में घुस गया. घटना के कारण घर में बैठी महिला संजू देवी डंपर की चपेट में आने से घायल हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर पर सवार खलासी की जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान डंपर का चालक भाग निकला.
ग्रामीणों का कहना था कि सुबह से शाम तक सैकड़ों की संख्या में ट्रक व डंपर बालू लेने इसी मार्ग से फल्गु नदी में जाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन इस पथ पर ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाये तभी लोग सुरक्षित घर से बाहर निकल सकेंगे. घटना के कारण रामजतन पासवान का घर ध्वस्त हो गया है.