जहानाबाद (नगर) : जिला विधिज्ञ संघ भवन में जिला अधिवक्ता लिपिक संघ का चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी. अधिवक्ता लिपिक संघ के चुनाव पदाधिकारी बालकिशोर शर्मा तथा वीरेंद्र शर्मा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष रामानूज प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रामध्यान शर्मा, सचिव राजकुमार केसरी,
उपसचिव चंद्रभूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदन कुमार तथा अंकेक्षक संतराज भारती को शपथ ग्रहण से पूर्व निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष, सचिव तथा कई अधिवक्ताओं ने संबोधित किया. वहीं, अधिवक्ता लिपिक संघ के पूर्व सचिव मुकेश कुमार, रामविनय शर्मा, पप्पु कुमार, अनिल कुमार, रामनरेश शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि ने अपने-अपने विचार रखे.