चेकिंग अभियान में दर्जनों बाइकें जब्त, जुर्माना
जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में विधि-व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के उद्देश्य से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न थाने की पुलिस एनएच के अलावा ग्रामीण पथों पर रोको-टोको अभियान के तहत खास कर मोटरसाइकिल सवारों के कागजात व हेलमेट चेक कर रहे हैं. बुधवार को भी जिले के शहरी […]
जहानाबाद : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में विधि-व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के उद्देश्य से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न थाने की पुलिस एनएच के अलावा ग्रामीण पथों पर रोको-टोको अभियान के तहत खास कर मोटरसाइकिल सवारों के कागजात व हेलमेट चेक कर रहे हैं. बुधवार को भी जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में चलाये गये चेकिंग अभियान में तीन दर्जन से अधिक बाइकें जब्त की गयी.
शहर स्थित नगर थाने के समीप पुलिसकर्मियों ने तकरीबन चार घंटे तक रोको-टोको अभियान चलाया और बाइकों की डिक्की की जांच की. इसके अलावा काको, शकुराबाद, कड़ौना, परसबिगहा, हुलासगंज, भेलावर, ओकरी, व पाली थाने की पुलिस के द्वारा की गयी चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों की गाड़ी जब्त की गयी.
आगे से यातायात नियमों का पालन करने के अनुरोध पर जब्त किये गये वाहनों के मालिक से हजारों रुपये बतौर जुर्माने के रूप में लेकर उन्हें मुक्त किया गया. यह अभियान पूरे जिले में अनवरत जारी रहेगा.