profilePicture

भाई ने घर पर जबरदस्ती कर लिया है कब्जा

जनता दरबार में फरियादी ने की शिकायतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 4:32 AM

जनता दरबार में फरियादी ने की शिकायत

96 जन शिकायतों की हुई सुनवाई
जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में घोसी थाना क्षेत्र के मीरा विगहा निवासी सुरेंद्र प्रसाद ने शिकायत की कि मेरे भाई वीरेंद्र प्रसाद ने मेरे घर पर कब्जा कर लिया है. मैं अकेला हूं केवल पत्नी है और कोई संतान नहीं है. भाई के तीन लड़के हैं. उनकी बदौलत उसने मेरे घर पर कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत थाने में की गयी, लेकिन न्याय नहीं मिला.
वहीं, उसके भाई व भतीजा उसे जान से मारने की धमकी देते हैं. फरियादी ने समस्या का निदान करते हुए न्याय दिलाने की मांग की. जनता दरबार में डीएम मनोज कुमार सिंह द्वारा 96 जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में निजामुद्दीनपुर निवासी सुनीता देवी ने अपनी निबंधित जमीन पर कब्जे में उलट-फेर करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी.
वहीं, घोसी थाना क्षेत्र के कुर्रे पंचायत की लीना देवी ने आंगनबाड़ी सेविका के पद पर पुन: समायोजित करने का अनुरोध किया. हुलासगंज निवासी देवेंद्र कुमार ने अपने पिता की मृत्यु के उपरांत अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन दिया. रतनी फरीदपुर के इब्राहिमपुर निवासी मनी यादव ने प्राथमिक विद्यालय, कल्डीपुर में गलत प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षिका के संबंध में शिकायत की. डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मामले की जांच कर इसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में उपविकास आयुक्त के अलावा सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version