profilePicture

अल्लाह को राजी करने के लिए रखें रोजा : अजहर

जहानाबाद (नगर) : माह-ए-मोबारक रमजान की शुरुआत हो गयी है. रोजेदारों ने मंगलवार को रोजा रख अल्लाह को याद किया. रहमतों और बरकतों का महीना रमजान के प्रथम दिन ईदगाह मसजिद के मौलाना हाजी मो अजहर खान ने कहा कि अल्लाह ने कहा है कि रोजा रखो, हम तुमसे राजी हो जायेंगे. क्योंकि, तुमने हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 12:19 AM

जहानाबाद (नगर) : माह-ए-मोबारक रमजान की शुरुआत हो गयी है. रोजेदारों ने मंगलवार को रोजा रख अल्लाह को याद किया. रहमतों और बरकतों का महीना रमजान के प्रथम दिन ईदगाह मसजिद के मौलाना हाजी मो अजहर खान ने कहा कि अल्लाह ने कहा है कि रोजा रखो, हम तुमसे राजी हो जायेंगे. क्योंकि, तुमने हमारी बात मानी. उन्होंने बताया कि रूठे हुए मौला को राजी करने के लिए हरेक मुसलमान भाई को रोजा रखना चाहिए.

रोजा रखने से दिल में उजाला कायम हो जाता है. जन्नत का दरवाजा खुल जाता है. जहन्नुम का दरवाजा बंद हो जाता है. रोजा रखने से नेकी का सवाब फर्ज के बराबर मिलता है. एक फर्ज का सवाब 70 फर्ज के बराबर मिलता है. रोजा रख एक कुरान तरावीह की सूरा सुनना सुन्नत है. उन्होंने कहा कि रोजा रखने से इनसान के सारे गुनाह धुल जाते हैं और दुनिया का मालिक राजी हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version