11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर साढ़े 16 लाख की ठगी

धनबाद : बिहार के जहानाबाद निवासी तीन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है. जहानाबाद जिला पतालगंज थाना के भैरव गांव निवासी नरेंद्र शर्मा ने विशुनपुर दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले सुनील कुमार (पिता स्वर्गीय सुखदेव सिंह) के खिलाफ बुधवार को धनबाद थाने […]

धनबाद : बिहार के जहानाबाद निवासी तीन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है. जहानाबाद जिला पतालगंज थाना के भैरव गांव निवासी नरेंद्र शर्मा ने विशुनपुर दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले सुनील कुमार (पिता स्वर्गीय सुखदेव सिंह) के खिलाफ बुधवार को धनबाद थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.

नरेंद्र का आरोप है कि 15 जून, 2014 को सुनील धनबाद से भैरव गांव जहानाबाद अपने संबंधी के यहां गया था. इसी दौरान परिचय व बातचीत हुई तो पहुंच के बल पर नौकरी लगा देने का दावा किया. नरेंद्र के साथ-साथ गांव के चंद्रभूषण शर्मा व मकसूदपुर खिजरसराय के दिनेश शर्मा को नौकरी लगाने की बात हुई. सुनील व उसकी पत्नी के खाते में अलग-अलग तिथियों में डिपोजिट स्लीप के माध्यम से व सुनील के नाम चेक से कुल पांच लाख 50 हजार रुपये नरेंद्र ने दिये. ये रकम 40 हजार, 60 हजार, पांच हजार, एक लाख अस्सी हजार, 40 हजार रुपये सुनील के बैंक खाते में डिपोजिट स्लीप से जमा की गयी.
इसके अलावा पत्नी सियामणि देवी के खाते में 50 हजार व सुनील के नाम डेढ़ लाख का चेक दिया. इस प्रकार कुल पांच लाख पचास हजार रुपये दिये गये. इसी तरह दिनेश व चंद्रभूषण ने भी सुनील को नौकरी लगाने के लिए साढ़े पांच-पांच लाख दिये. तीनों को नौकरी नहीं लगी. अब रकम वापस नहीं दी जा रही है. अंतत: लोगों ने पुलिस की शरण ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें