गोली लगने से बच्ची की मौत

बगीचे में मिली मासूम बच्ची की लाश परसबिगहा थाना क्षेत्र के शिवगंज मोकरी गांव के बगीचे में हुई घटना जहानाबाद : परसबिगहा थानांतर्गत शिवगंज मोकरी गांव के निवासी अनिल पासवान की छह वर्षीया बच्ची अलका कुमारी की गोली लगने से मौत हो गयी. बच्ची की लाश गांव के एक बगीचे से बुधवार को मिली. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 4:45 AM

बगीचे में मिली मासूम बच्ची की लाश

परसबिगहा थाना क्षेत्र के शिवगंज मोकरी गांव के बगीचे में हुई घटना
जहानाबाद : परसबिगहा थानांतर्गत शिवगंज मोकरी गांव के निवासी अनिल पासवान की छह वर्षीया बच्ची अलका कुमारी की गोली लगने से मौत हो गयी. बच्ची की लाश गांव के एक बगीचे से बुधवार को मिली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. घटना का कारण पता नहीं चला है. थानाध्यक्ष रितूराज ने बताया कि किस स्थिति में यह घटना हुई इसकी तहकीकात की जा रही है. प्रथम दृष्टया बताया जाता है कि बागीचे में लोडेड पिस्तौल फेंकी हुई थी.
खेलने के क्रम में किसी बच्चे के द्वारा फायर हो जाने के कारण गोली बच्ची को लग गयी. वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी तहकीकात कर रही है. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने गोली मार कर बच्ची की हत्या कर दी है. बच्ची के हाथ की चार उंगलियां मुड़ी हुई थीं. इस संबंध में मृत बच्ची के पिता अनिल पासवान कुछ भी बोलने से असमर्थ थे.

Next Article

Exit mobile version