तीन घरों में लगी आग लाखों की क्षति

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित सैयद टोला के निवासी तीन लोगों के घरों में शुक्रवार की तड़के आग लग जाने से घर में रखे सारे सामान जलकर नष्ट हो गये. अगलगी की इस घटना में तीनों पीड़ित परिवारों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी की घटना उस वक्त हुई जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:40 AM
जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित सैयद टोला के निवासी तीन लोगों के घरों में शुक्रवार की तड़के आग लग जाने से घर में रखे सारे सामान जलकर नष्ट हो गये. अगलगी की इस घटना में तीनों पीड़ित परिवारों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी की घटना उस वक्त हुई जब लोग रमजान माह के मौके पर सहरी करने के लिए दूध गर्म कर रहे थे.
प्राप्त खबर के अनुसार सैयद टोला मोहल्ले के निवासी मो. शहाब, सरवरी खातुन और मो. जक्की के घर में आग लगी. ये तीनों महफुज मजहरी के मकान में बतौर किरायेदार के रूप में रहते थे. अहले सुबह सहरी करने के लिए एक घर में दूध गर्म किया जा रहा था उसी दौरान आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने उक्त तीनों लोगों के घरों को लील लिया.
चूंकि मोहल्ले के कई लोग सहरी करने के लिए जगे हुए थे. आग लगने की हल्ला होते ही लोग जूट गये और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीनों घरों का सामान जलकर राख हो चुका था. सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकल वाहन भी वहां पहुंचा. काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार और अंचलाधिकारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि पीड़ित परिवारों को यथासंभव सहायता दी जायेगी. बताया गया है कि अगलगी से पीड़ित तीनों परिवार गरीब हैं ,जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version