पहले जुमे की नमाज अदा की
रोजेदारों ने अल्लाह से मांगी खैरोबरकत की दुआ जहानाबाद : चार दिन पूर्व माह ए रमजान शुरू होने के बाद शुक्रवार को अकीदतमंदों ने पहले जुमे की नमाज अदा की. शहर के विभिन्न मसजिदों और मदरसों में रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह से खैरो बरकत की दुआ मांगी. कुरान के नाजील का महीना कहा […]
रोजेदारों ने अल्लाह से मांगी खैरोबरकत की दुआ
जहानाबाद : चार दिन पूर्व माह ए रमजान शुरू होने के बाद शुक्रवार को अकीदतमंदों ने पहले जुमे की नमाज अदा की. शहर के विभिन्न मसजिदों और मदरसों में रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह से खैरो बरकत की दुआ मांगी. कुरान के नाजील का महीना कहा जाने वाला पवित्र रमजान में महीने भर तोबा के साथ विभिन्न इबादतें की जाती है ताकि इंसान का गुनाह धुल जाये और दुनिया का मालिक राजी हो जाये. मंगलवार से रमजान का पवित्र माह शुरू हुआ है और उसी दिन से मुसलिम भाई मकर व रेया से परहेज कर इबादत ए इलाही में मशरूफ हैं. अकीदतमंद बताते हैं कि रमजान माह में एक नेकी करना सतर नेकी के बराबर होता है. एक गरीब को खाना खिलाना महादान कहलाता है. अल्लाह को राजी करने के लिए लोग रोजा रखते हैं.
रमजान माह के पहले जुमे के मौके पर शहर के जामा मसजिद, कच्ची मसजिद, गडेरिया खंड, शेखआलम चक, प्यारी महल्ला, जाफरगंज, इरकी सहित जिले भर के मसजिदों व मदरसों में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मुसलमान भाई एकत्र हुए और नमाज अदा की. शहर के पीजी रोड स्थित ईदगाह के मसजिद में भी काफी संख्या में लोग पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए आये थे.