छात्र के खाते से उड़ाये साढ़े 11 हजार रुपये

साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम जहानाबाद : शहर में इन दिनों साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं. धोखाधड़ी व जालसाजी कर महिलाओं, सैनिकों, शिक्षक व अन्य लोगों को अपराधी टारगेट कर उनके खाते से रुपये उड़ा ले रहे हैं. इस बार साइबर क्राइम से जुड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 1:08 AM

साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जहानाबाद : शहर में इन दिनों साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं. धोखाधड़ी व जालसाजी कर महिलाओं, सैनिकों, शिक्षक व अन्य लोगों को अपराधी टारगेट कर उनके खाते से रुपये उड़ा ले रहे हैं. इस बार साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने एक छात्र को निशाना बनाया और उसके खाते से साढ़े 11 हजार रुपये निकाल लिये. जिस छात्र के साथ घटना हुई है उसका नाम गौतम कुमार है. वह अरवल जिले के सरवरपुर गांव का रहनेवाला है. उसका कहना है कि अपराधियों ने उसके पीएनबी के खाते से एटीएम के माध्यम से 11500 रुपये जालसाजी कर निकाल लिये.
मुंबई का अधिकारी बता कर किया था फोन : छात्र गौतम जहानाबाद जिला मुख्यालय के मलहचक मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है. वह यहां रह कर पढ़ाई करता है. उसके माता-पिता खाते के माध्यम से उसे पैसा भेजते थे. पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता है और एटीएम कार्ड भी निर्गत है.
छात्र ने बताया कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें अपने को फोन करनेवाले ने बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि वह मुंबई से बोल रहे हैं. खाता और एटीएम कार्ड बंद हो जाने का झांसा देकर उसने छात्र से एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछा. जब उसने इनकार किया, तो एटीएम बंद होने की चेतावनी देते हुए एटीएम का कार्ड नंबर पूछ लिया और इसके बाद उसके खाते से 11500 रुपये की निकासी कर ली गयी. रुपये निकासी की सूचना छात्र के मोबाइल पर आयी, तब उसके होश उड़ गये.

Next Article

Exit mobile version