कार्रवाई. 94 लाख की लागत से कराया जाना है नाला निर्माण
आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चला तथा अतिक्रमणकारियों द्वारा कराये गये पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया . शहर के मलहचक मोड़ के समीप स्थित बाल्टी फैक्ट्ररी रोड में नाला का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए टेंडर भी हो चुका है. लेकिन निर्माण स्थल पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा रहने के कारण नाला निर्माण असंभव […]
आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चला तथा अतिक्रमणकारियों द्वारा कराये गये पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया . शहर के मलहचक मोड़ के समीप स्थित बाल्टी फैक्ट्ररी रोड में नाला का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए टेंडर भी हो चुका है. लेकिन निर्माण स्थल पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा रहने के कारण नाला निर्माण असंभव दिख रहा है. ऐसे में मोहल्ले के लोगों द्वारा नाला निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से फरियाद के साथ धरना-प्रदर्शन व आंदोलन भी किया गया जिसका परिणाम शनिवार को देखने को मिला . प्रशासनिक मुस्तैदी के बीच नगर परिषद के जेसीबी द्वारा अतिक्रमणकारियों के मनसूबे को ध्वस्त कर दिया गया तथा नाला निर्माण के लिए खुदाई की गयी .
बुलडोजर ने ध्वस्त किया पक्का निर्माण
नोटिस के बावजूद 84 लोगों ने कर रखा है अतिक्रमण
जहानाबाद,नगर : शनिवार की सुबह से ही शहर के मलहचक मोड़ के समीप स्थित बाल्टी फैक्ट्ररी रोड में पुलिस की सक्रियता बढ़ने लगी थी . 10 बजते -बजते पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील नजर आने लगा . इसी दौरान प्रशासन की गाड़ी वहां आकर रूकी जिससे अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी तथा अनुमंडल पूलिस पदाधिकारी अशफाक अंसारी उतरे . अधिकारियों के उतरते ही पूलिस के जवान मुस्तैद हो गये .
इससे पूर्व ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार एवं अंचलाधिकारी नीरज कुमार बाल्टी फैक्ट्ररी रोड में पहूंच अतिक्रमण किये गये सरकारी जमीन को चिन्हित करने में जुट गये थे. नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला व पुरुष जवान पूरी मुस्तैदी से मोरचा संभाल रखे थे. अनुमंडल पदाधिकारी का निर्देश प्राप्त होते ही नगर परिषद का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों के मंसूबे को ध्वस्त करने में जुट गया .
हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए प्रशासन के समक्ष यह दावा किया गया कि मेरा निर्माण निजी जमीन पर कराया गया है. यह अतिक्रमण नहीं है. फिर भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद सरकारी अमीन से जमीन की मापी करायी गयी तथा अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया . इस दौरान राजेंद्र प्रसाद नामक एक अतिक्रमणकारी द्वारा अपने निर्माण स्थल पर ही बैठ अतिक्रमण हटाने से रोकने का प्रयास किया गया . लेकिन प्रशासनिक मुस्तैदी के कारण वह अपने मन्सूबे में सफल नही हो सका.
इस दौरान कुछ महिलाएं तथा अन्य लोगों द्वारा भी अतिक्रमण हटाने से रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हे सफलता नही मिली . प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कर कराये गये निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. पूर्व में भी नप प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था लेकिन विरोध के बाद सफलता नही मिली थी. शनिवार को पुरी तैयारी के साथ पहुंचे प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में सफलता मिली.
94 लाख की लागत से होना है नाला का निर्माण : जल जमाव की समस्या से जुझ रहे शहर के आधे दर्जन से अधिक मुहल्लें को इस समस्या से निदान दिलाने के लिए बाल्टी फैक्ट्री रोड में नाला का निर्माण कराया जाना है . इसके लिए टेंडर भी हो चुका है. नाला निर्माण हेतू पूर्व में जमीन को चिन्हित किया गया था. लेकिन बावजूद इसके उक्त जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. जिसके कारण नाला का निर्माण बाधित है. इसे लेकर मुहल्लेवासियों द्वारा कई बार प्रशासन से फरियाद लगाया जा चुका है. बाल्टी फैक्ट्री रोड में नाला का निर्माण कराये जाने से शहर के शांतिनगर , शहीद भगत सिंह नगर , श्याम नगर ,मलहचक ,गांधीनगर आदि मुहल्लों ने जलजमाव की समस्या से निदान मिलेगा.
84 लोगों द्वारा किया गया है अतिक्रमण : बाल्टी फैक्ट्री रोड में जलजमाव की समस्या के निदान को लेकर नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए पूर्व में भी जमीन की मापी करायी गयी थी . मापी के दौरान जमीन का अतिक्रमण करने वाले करीब 200 से अधिक लोगों को 133 का नोटिस दिया गया था. नोटिस के उपरांत दुबारा जांच करायी गयी जिसके बाद 84 लोग अतिक्रमण किये पाये गये . इन लोगों को फिर से अतिक्रमण हटाने हेतू नोटिस दिया गया था. लेकिन नोटिस प्राप्त होने के बाद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित जमीन पर पक्का निर्माण करा लिया गया.
एसडीओ ने कहा अतिक्रमणकारियों को नहीं बख्शा जायेगा : अतिक्रमण हटाने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि किसी भी अतिक्रमणकारी को बक्शा नही जायेगा. कुछ लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करने के चक्कर में पुरे मुहल्ले की स्थिति नारकीय बना दिये हैं . ऐसे लोगों के खिलाफ मुहल्ले के लोगों को भी आगे आना होगा . उन्होने कहा कि नाला निर्माण होने से कई मुहल्लों की समस्या का निदान हो जायेगा.