चिकित्सा पदा. का इस्तीफा नामंजूर
आदेश. स्थानांतरण के डर से कुरसी छोड़ने की नहीं दी जायेगी इजाजत शनिवार को जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था़ सिविल सर्जन ने सभी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. वे आगे भी अपने कर्तव्य पर बने रहेंगे़ जहानाबाद (नगर) : सिविल सर्जन डाॅ ध्रुव कुमार गुप्ता […]
आदेश. स्थानांतरण के डर से कुरसी छोड़ने की नहीं दी जायेगी इजाजत
शनिवार को जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था़ सिविल सर्जन ने सभी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. वे आगे भी अपने कर्तव्य पर बने रहेंगे़
जहानाबाद (नगर) : सिविल सर्जन डाॅ ध्रुव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जायेगा. उन्हें स्थानांतरण के डर से कुरसी छोड़ने नहीं दी जायेगी. स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का होना आवश्यक है. ऐसे में इस पद को खाली नहीं रखा जा सकता है. सिविल सर्जन ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें.
उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. विदित हो कि शनिवार की शाम जिले के सभी सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया गया था. इसका मुख्य कारण जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया जाना था जिसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का स्थानांतरण एक पीएचसी से दूसरे पीएचसी में करना था.
जिलाधिकारी के इस निर्देश की जानकारी होते ही जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एकजुट हो गये. उन्होंने सामूहिक रूप से प्रभारी के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया. निर्णय के उपरांत सभी प्रभारियों ने अपना इस्तीफा सिविल सर्जन को सौंप दिया था.
एक माह से नहीं मिल रहा वेतन : सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का वेतन विगत एक माह से बंद है. स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के सफल संचालन में कमी की वजह से उनका वेतन रोका गया है.
ऐसे में कुछ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कहना था कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन तो करते ही हैं फिर भी उन पर बेवजह का दबाव बनाया जाता है. ऐसे में प्रभारी का पद छोड़ वे एक चिकित्सक के रूप में ही काम करना चाहते हैं, ताकि उन पर बेवजह का दबाव नहीं डाला जा सके.