उद्योग-धंधे को बढ़ावा देने के लिए सजग है राज्य सरकार : मंत्री

पीएचइडी व विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने राष्ट्रीय व्यापार मेले का लिया जायजा कहा , कुटीर उद्योगों को विकसित करने के लिए युवाओं को सहयोग करेगी सरकार जहानाबाद : सूबे के पीएचइडी व विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने सोमवार की शाम यहां टाउन हॉल में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेले का जायजा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 4:01 AM

पीएचइडी व विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने राष्ट्रीय व्यापार मेले का लिया जायजा

कहा , कुटीर उद्योगों को विकसित करने के लिए युवाओं को सहयोग करेगी सरकार
जहानाबाद : सूबे के पीएचइडी व विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने सोमवार की शाम यहां टाउन हॉल में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेले का जायजा लिया. इस मेले में उपलब्ध उत्पादों को देख कर उन्होंने कहा कि जहानाबाद जैसे एक छोटे जिले में महानगरों की तरह आयोजित ऐसे कार्यक्रम गौरव की बात है. मंत्री ने टाउन हॉल में जाकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बंगाल व गुजरात समेत देश के अन्य राज्यों से आये उद्यमियों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का उन्होंने जायजा लिया.
इस दौरान मंत्री ने एक जूसर से निकाले गये फल के जूस का सेवन भी किया. इसके बाद टाउन हॉल परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में इस तरह के उत्पादों के उत्पादन के लिए उद्योग धंधे को बढ़ावा दिया जायेगा साथ ही कुटीर उद्योग भी विकसित किये जायेंगे.
मंत्री ने कहा कि उद्योग धंधे के सफल संचालन के लिए अब बिहार बिजली के मामले में लगभग आत्मनिर्भर हो चुका है. कुछ समय बाद बिहार से बिजली दूसरे राज्यों में आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी बेरोजगार युवक यदि उद्योग धंधा स्थापित करना चाहता है तो वह आगे आयें सरकार उसे हर संभव मदद करेगी. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय व्यापार मेला के सचिव अशोक राय ने किया.
उन्होंने उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि यह मेला 19 जून तक चलेगा. जिसमें विभिन्न तरह के उत्पादों की खरीदारी पर ग्राहकों को पांच से बीस प्रतिशत तक की छुट दी जायेगी. मेले के संयोजक वीर बहादुर सिंह ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया. सभा को जदयू के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण और युवा जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने संबोधित कर राष्ट्रीय व्यापार मेले की महता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में जगदीश कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, इकबाल लीडर समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version