घरों में दुबके लोग, सड़कें वीरान

मंडली बना कर अलाव का लिया सहारा सरसों, चने की फसलों के नुकसान होने की आशंका जहानाबाद: शनिवार अहले सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे. मौसम ने रिमङिाम फुहारों भरी अंगड़ाई ली और एैसे में बारिश की बूंदों के साथ पारा भी घट गया है. बर्फीली हवाओं के बीच पूरे दिन झमाझम बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 7:16 AM

मंडली बना कर अलाव का लिया सहारा

सरसों, चने की फसलों के नुकसान होने की आशंका

जहानाबाद: शनिवार अहले सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे. मौसम ने रिमङिाम फुहारों भरी अंगड़ाई ली और एैसे में बारिश की बूंदों के साथ पारा भी घट गया है. बर्फीली हवाओं के बीच पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही. अचानक मौसम के बदले मिजाज ने बच्चों की छुट्टियों का मजा भी किरकिरा कर दिया. बढ़ी हुई ठंड के बीच लोग घरों में ही दुबके रहे. सड़कों पर वाहनों और राहगीरों की संख्या कम दिखी. कनकनी ने एक बार फिर से अपना प्रभाव छोड़ा. जहां तहां लोग गोलबंद होकर अलाव जला कर इस क नकनी भरी ठंड से बचते दिखे. शहर से लेकर कशवाई इलाकों की दुकानें भी अधिकांशत: बंद रही. इन दिनों लोग तो किसी तरह अपनी जान बचाते रहे मगर पशु-पक्षियों से लेकर जानवरों तक को काफी तकलीफ में जी रहे हैं. बारिश के कारण सभी संपर्क सड़कों पर भी पानी जमा हो जाने से राहगीरों क ी मुश्किलें बढ़ा दी. छुट्टी के इन दिनों में बच्चे मौज मस्ती करने की सोच लिये मैदानों तक बल्ला और गेंद लिये उतरे थे मगर बारिश ने उन्हें घर लौटने को मजबूर कर दिया. जिससे नाराज बच्चों ने भगवान इंद्र को भी जम कर कोसा.

किसानों को लाखों का नुकसान

काको/जहानाबाद (सदर). शनिवार को दोपहर से मौसम में आई अचानक बदलाव से क्षेत्र एक बार पुन: कड़ाके की ठंड के आगोश में समा गया है. दोपहर बाद हुई अचानक बारिश ने लोगों को घर में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया, वहीं अचानक बढ़ी इस ठंड से लोग अलाव तापते देखे गये. वहीं एक सप्ताह के अंदर आयी इस बारिश ने किसानों को काफी परेशानी में डाल दिया. नोनही निवासी किसान धनश्याम शर्मा ने बताया कि इस बारिश से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है किसानों का धान खलिहान में पीटा जा रहा है जो कि बारिश के कारण काफी बरबाद हो गया है. वहीं मसूर तथा चने की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना है.

इधर जहानाबाद में बारिश ने किसानों के चेहरे से मुस्कान छीन ली है. बेमौसम हुई बारिश की वजह से किसानों को लाखों रुपया का नुकसान होने की अनुमान लगाया जा रहा है. बारिश ने किसानों को मसूर, चना , सरसों के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, मसूर, चना व सरसों के फसल को सूखने का खतरा मंडराने लगा. किसान सूबेदार सिंह का कहना है कि सुखाड़ की वजह से हम किसान पहले से ही मर रहे हैं रबी फसल पर आस लगी थी. लेकिन आज हुई बारिश ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है. इस बावत पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बारिश से सिर्फ गेहूं फसल को ही लाभ है जबकि चना, मसूर तथा सरसों के फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है.

कीचड़मय हुई सड़क

जहानाबाद (सदर). शनिवार को हुई बेमौसम बारिश ने शहर क ो कीचड़ मय बना दिया. बेमौसम हुई बारिश की वजह से शहर के अधिकांश पथ कीचड़ से सन गया है वहीं कई मुहल्ले की स्थिति नारकीय बन गयी है. शहर के मलहचक मोड़, फिदाहुसैन रोड, रोड़ाम रोड, नीचली रोड़, शिवाजी पथ, थाना रोड, स्टेशन पर, अरवल-जहानाबाद मुख्य पथ पर राजाबाजार के समीप सड़क पर कीचड़ जम गया है. जिसके कारण लोगों को सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. बेमौसम हुई बारिश के कारण शहर के प्राय सभी पथ पर कीचड़ जम गया. बारिश ने नगर परिषद के साफ सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है. वहीं बारिश के कारण शहर के राजाबाजार, दौलतपुर, मौर्य नगर, आंबेडकर नगर, शहीद भगत सिंह नगर, शांति नगर में सभी गलियों में कीचड़ जमा हो गया है. जिसके कारण मुहल्ले वासियों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version