उपमुखिया, उपसरपंच के चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में रही गहमागहमी

जहानाबाद (सदर) : जिले के सातों प्रखंडों में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के कराये जा रहे शपथ ग्रहण तथा उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालयों में गहमागहमी का माहौल रहा. जहानाबाद प्रखंड में बीडीओ मो नौशाद आलम की अध्यक्षता में मुठेर, कल्पा एवं लरसा पंचायत का उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:19 AM

जहानाबाद (सदर) : जिले के सातों प्रखंडों में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के कराये जा रहे शपथ ग्रहण तथा उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालयों में गहमागहमी का माहौल रहा. जहानाबाद प्रखंड में बीडीओ मो नौशाद आलम की अध्यक्षता में मुठेर, कल्पा एवं लरसा पंचायत का उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया. मुठेर पंचायत से मंजु देवी उपमुखिया, सुनीता देवी उपसरपंच, कल्पा पंचायत से मंजु देवी उपमुखिया एवं परमानंद सिंह उपसरपंच तथा लरसा पंचायत में गुड़िया कुमारी उपमुखिया एवं सुरजु मांझी उपसरपंच चुने गये.

वहीं, मुठेर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, कल्पा पंचायत के मुखिया शंकर कुमार तथा लरसा पंचायत की मुखिया कालो देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रतनी प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सेसम्बा, रतनी एवं पंडौल पंचायत के उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया. सेसम्बा पंचायत में मालती देवी उपमुखिया एवं कविंद्र पाठक उपसरपंच, रतनी की किरण देवी उपमुखिया एवं सुदामा सिंह उपसरपंच तथा पंडौल पंचायत में मालती देवी उपमुखिया एवं संजय मेहता उपसरपंच चुने गये. सेसमबा पंचायत की मुखिया आसमीन खातून, रतनी पंचायत के मुखिया अजय कुमार तथा पंडोल पंचायत के मुखिया सिद्धनाथ पासवान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

हुलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, कोकरसा पंचायत में रीता देवी उपमुखिया एवं युगल कुमार उपसरपंच, मुरगांव में मनोरमा देवी उपमुखिया एवं रानी देवी उपसरपंच तथा केउर पंचायत में सावित्री देवी उपमुखिया एवं ममता देवी को उपसरपंच चुना गया. वहीं, कोकरसा पंचायत में निर्वाचित मुखिया रानी देवी, मुरगांव पंचायत के मुखिया राजकुमार तथा केउर पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार बीडीओ राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में छरीयारी, सोलंडा, जगपुरा एवं मकरपुर पंचायतों में उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया. छरीयारी पंचायत में बेबी कुमारी उपमुखिया एवं संजू देवी उपसरपंच, सोलंडा में सुलेखा देवी उपमुखिया एवं सुनीता देवी उपसरपंच, मकरपुर पंचायत में कंचन देवी उपमुखिया एवं मुन्नी देवी उपसरपंच तथा जगपुरा पंचायत में प्यारे मांझी उपमुखिया चुने गये.

यहां उपसरपंच का चुनाव कोरम के अभाव में नहीं हो सका. वहीं, छरीयारी पंचायत की मुखिया रीना देवी, सोलंडा पंचायत की मुखिया भुनेश्वरी देवी, जगपुरा पंचायत की मुखिया बेबी देवी तथा मकरपुर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. काको प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय स्थित पर्यटक भवन में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. प्रखंड की दमुहा,

मनियांवा तथा डेढसैया पंचायतों के प्रतिनिधियों को बीडीओ निकंज कुमार ने शपथ दिलायी. दमुहा पंचायत से उपमुखिया के लिए अभय कुमार, उपसरपंच के लिए फुलेंद्र बिंद, मनियांवा पंचायत से उपमुखिया के लिए प्रमोद कुमार, उपसरपंच के लिए धमेंद्र कुमार, डेढसैया पंचायत से उपमुखिया के लिए मुन्ना भगत तथा उपसरपंच के लिए जितेंद्र प्रसाद निर्वाचित किये गये.

Next Article

Exit mobile version