ढलाई के एक सप्ताह बाद टूट गयी सड़क
जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन स्थित दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले में एक सप्ताह पूर्व ढलाई की गयी सड़क टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस संबंध में मुहल्लेवासियों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व ही नगर पर्षद द्वारा सड़क की ढलाई करायी गयी थी. मुहल्ले के लोगों […]
जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन स्थित दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले में एक सप्ताह पूर्व ढलाई की गयी सड़क टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस संबंध में मुहल्लेवासियों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व ही नगर पर्षद द्वारा सड़क की ढलाई करायी गयी थी.
मुहल्ले के लोगों ने नप की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि अगर इसी तरह से विकास का कार्य कराया जाता रहा, तो मुहल्ले का विकास कैसे होगा. मालूम हो कि वार्ड नंबर तीन स्थित दक्षिणी दौलतपुर में लोगों की बार-बार शिकायत के बाद नप द्वारा रास्ते की ढलाई करायी गयी थी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. इस मामले की जांच करायी जायेगी.