लोक शिकायतों का होने लगा निष्पादन
चार मामले किये गये निष्पादित 41 मामलों में जारी की गयी सूचना जहानाबाद (नगर) : शासन व्यवस्था काे विश्वसनीय बनाने व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए प्रदेश में पांच जून को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू किया था. इसके बाद आम जन को शिकायतों के निबटारे का कानूनी अधिकार मिल गया था. […]
चार मामले किये गये निष्पादित
41 मामलों में जारी की गयी सूचना
जहानाबाद (नगर) : शासन व्यवस्था काे विश्वसनीय बनाने व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए प्रदेश में पांच जून को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू किया था. इसके बाद आम जन को शिकायतों के निबटारे का कानूनी अधिकार मिल गया था. इस अधिनियम के लागू होने के साथ ही प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर लगनेवाला जनता दरबार बंद कर दिया गया है.
अधिनियम की जानकारी होते ही लोगों द्वारा अपनी शिकायत भी दर्ज करायी जाने लगी है. जिले में अधिनियम के लागू होने के 10 दिनों के अंदर चार मामलों का निष्पादन कर दिया गया, जबकि 41 मामलों में सूचना जारी की गयी है. निष्पादित मामलों में एक छात्रवृत्ति से संबंधित,
जबकि दूसरा खाद्य सुरक्षा कानून से संबंधित, दो अन्य मामले न्यायालय से संबंधित थे. सभी का निष्पादन करते हुए शिकायतकर्ता को उचित सलाह दी गयी. अनुमंडल स्तरीय लोक शिकायत केंद्र में अब तक 200 से अधिक शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं, जबकि छह शिकायतें ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं. इन शिकायतों में जमीन संबंधी मामलों की अधिकता है. वहीं, विभिन्न थानों से संबंधित मामले तथा नगर पर्षद से संबंधित मामले भी काफी संख्या में आये हैं.
इनमें 19 मामलों की सुनवाई हुई है, जबकि अन्य सभी मामले संबंधित पदाधिकारी के पास ऑनलाइन भेज दिये गये हैं. इधर, जिलास्तरीय लोक शिकायत केंद्र में अब तक 131 मामले दर्ज कराये गये हैं. अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से किया जा रहा है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुला कर उनके विभागों से संबंधित मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है.