निकाय कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
जहानाबाद नगर : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर निकाय कर्मियों की बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताली कर्मी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर नप कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना को समाप्त कराने की कोई पहल कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नहीं की गयी. धरना पर बैठे निकाय कर्मियों ने […]
जहानाबाद नगर : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर निकाय कर्मियों की बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताली कर्मी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर नप कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना को समाप्त कराने की कोई पहल कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नहीं की गयी.
धरना पर बैठे निकाय कर्मियों ने बताया कि दस सूत्री मांगों पर कार्यपालक पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं. वे उनकी मांगों को मांगने के बजाय धरना तोड़वाने के लिए एक एक कर्मियों से बात कर रहे हैं. कर्मियों ने कहा कि जब तक छठा वेतन लागू नहीं किया जायेगा, पीएफ की राशि को कर्मियों के खाते में नहीं डाला जायेगा.
दैनिक मजदूरों को पांच सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने की घोषणा नहीं की जायेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. धरना में शामिल कर्मियों ने सफाई कार्य में लगे एनजीओ से सहयोग करने की अपील की. धरना में सुदर्शन सिंह, धरम राम, तेतर राम, रोशन कुमार, गोविंदा राम, अनिल राम, गौरी देवी, कलावती देवी सहित अन्य कर्मी शामिल थे.