अब शीघ्र ही बहुरेंगे किसानों के दिन

पहल . बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने को लेकर शुरू हुई कवायद, किसानों में हर्ष जहानाबाद (सदर) : बंद पड़े नलकूप को चालू कराने के लिए परेशान किसानों के लिए अच्छी खबर है. जिले के किसानों के दिन शीघ्र बहुरनेवाले हैं. लंबे समय के बाद जिले में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 4:13 AM

पहल . बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने को लेकर शुरू हुई कवायद, किसानों में हर्ष

जहानाबाद (सदर) : बंद पड़े नलकूप को चालू कराने के लिए परेशान किसानों के लिए अच्छी खबर है. जिले के किसानों के दिन शीघ्र बहुरनेवाले हैं. लंबे समय के बाद जिले में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा, तो जुलाई से नलकूपों को चालू कराने का काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए नलकूप विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान समय में जिले में नलकूपों की संख्या 308 है.
इनमें मात्र 73 नलकूप ही चालू हैं. जिले में राजकीय नलकूपों की संख्या 171 है, जिनमें मात्र 29 नलकूप ही चालू है. अन्य नलकूप बेकार हैं. नाबार्ड फेज तीन में एक नलकूप है, जो बंद है. नाबार्ड फेज आठ के 37 नलकूप हैं, जिनमें मात्र सात ही चालू हैं. फेज 11 में 99 में मात्र 47 नलकूप ही चालू हैं. अन्य नलकूप बेकार हैं.
बिजली के अभाव में बंद हैं कई नलकूप :खराब पड़े नलकूपों में अधिकतर बिजली के अभाव में बंद पड़े हैं. इक्का-दुक्का नलकूप हैं, जो पुराना रहने के कारण खराब हो गये हैं.
किसानों की मिलेगी राहत :जिले में सिंचाई के साधन का घोर अभाव है. यहां के किसान बिल्कुल ही माॅनसून पर आश्रित हैं. वर्तमान समय में किसान धान के बिचड़े लगाने में व्यस्त हैं. नलकूप खराब रहने के कारण किसान बोरिंग से धान के बिचड़े लगा रहे हैं. अगर सभी नलकूप चालू रहते, तो किसानों को काफी राहत मिलती.
बंद पड़े नलकूप का अभाव जिले के किसानों को हमेशा खटकते रहता है. इन नलकूपों को चालू कराने को लेकर किसान संगठन ने कई बार आंदोलन भी किये हैं. प्रशासनिक स्तर पर कई बार बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने का प्रयास भी किया गया. लेकिन, सफलता हाथ नहीं लग पायी थी. इधर, विभाग ने बंद पड़े नलकूप को चालू कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है.
कहते हैं अधिकारी
बंद पड़े नलकूपों को चालू कराना विभाग की प्राथमिकता में है. विभाग ने इसके लिए प्रयास शुरू भी कर दिया है. विभाग की मांग पर 63 बंद पड़े नलकूपों को भेजा गया है. शेष बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने के लिए प्राक्कलन तैयार कराया जा रहा है. विभाग ने 25 जून तक प्राक्कलन मांगा है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही नलकूपों को चालू कराने की कवायद शुरू कर दी जायेगी.
सर्वेश कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता,
नलकूप विभाग

Next Article

Exit mobile version