हमेशा फंस जाते हैं बड़े वाहन

सड़क की हालत जर्जर रहने के कारण प्रतिदिन फंसता है वाहन महीनों से गड्ढे में तब्दील है सड़क जहानाबाद : शहर के राजाबाजार स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप एनएच 110 पर उभरे गड्ढे छोटे बड़े वाहनों के लिए नासूर बनी है. सड़क पर उभरे बड़े -बड़े गड्ढों से सड़क व गड्ढा में फर्क करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:18 AM

सड़क की हालत जर्जर रहने के कारण प्रतिदिन फंसता है वाहन

महीनों से गड्ढे में तब्दील है सड़क
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप एनएच 110 पर उभरे गड्ढे छोटे बड़े वाहनों के लिए नासूर बनी है. सड़क पर उभरे बड़े -बड़े गड्ढों से सड़क व गड्ढा में फर्क करना मुश्किल हो गया है. बारिश होने के बाद सड़क की हालत और गंभीर हो गयी है. सड़क की स्थिति जर्जर रहने से प्रतिदिन उक्त जगह पर बड़े वाहन फंसने का दौर जारी है. खासकर मालवाहक ट्रक, ट्रैक्टर
, पिकअप जैसी वाहनों को बाजार समिति मोड़ से छिलका पार करने के बाद ही जान में जान आती है. उबड़-खाबड़ रास्ते से गुजरते दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क के बीचोबीच बने जानलेवा गड्ढे में लोडेड ट्रक का पहिया चले जाने के बाद ट्रक का निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. बारिश होने के बाद उक्त जगह पर सड़क की हालत नारकीय हो जाती है. सड़क पर किचड़ फैलने तथा गड्ढे में बारिश का पानी भरे रहने के कारण अनजान वाहन खतरनाक गड्ढे में एकाएक चला जाता है.
जो कभी भी एक बड़े हादसे का गवाह बन सकती है. सोमवार को जहानाबाद से अरवल की ओर जा रहे बालू लदा ट्रक पूरे दिन सड़क के बीचोबीच फंसा रहा. वहीं दूसरी तरफ भूसा लदा टेंपो भी फंसा रहा. दोनों छोर पर गाड़ी फंसने के कारण यात्री वाहन को काफी फजिहत का सामना करना पड़ा. जदयू नेता नरेंद्र किशोर ने विभाग से जल्द से जल्द उक्त जगह पर सड़क की मरम्मती करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version