युवक की मौत से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
काको : थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी कृष्णकांत शर्मा के पुत्र विवेक चंद्रा का निधन सोमवार को सुबह हो गयी. युवक कैंसर रोग से पीड़ित था तथा उसका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा था. युवक के निधन से बढ़ौना गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया तथा उसके घर रूंदन-क्रंदन का दौर शुरू हो […]
काको : थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी कृष्णकांत शर्मा के पुत्र विवेक चंद्रा का निधन सोमवार को सुबह हो गयी. युवक कैंसर रोग से पीड़ित था तथा उसका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा था. युवक के निधन से बढ़ौना गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया तथा उसके घर रूंदन-क्रंदन का दौर शुरू हो गया. इस संबंध में प्रो श्यामाकांत शर्मा ने बताया कि उक्त युवक पिछले कई महिने से कैंसर रोग से पीड़ित था जिसका इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया गया था. विगत दो माह से उसका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.