बिजली के लिए एनएच 98 को किया जाम

कलेर : गांव में बिजली नहीं पहुंचने को लेकर गुस्साये पहाड़पुर के ग्रामीणों ने गांव के समीप सोमवार को एनएच 98 को जाम कर दिया. अरवल-औरंगाबाद पथ पर चार घंटे तक सड़क अवरुद्ध रहने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. सुबह से लेकर 11 बजे दिन तक जाम रहने से कई छोटे-मोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:21 AM

कलेर : गांव में बिजली नहीं पहुंचने को लेकर गुस्साये पहाड़पुर के ग्रामीणों ने गांव के समीप सोमवार को एनएच 98 को जाम कर दिया. अरवल-औरंगाबाद पथ पर चार घंटे तक सड़क अवरुद्ध रहने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. सुबह से लेकर 11 बजे दिन तक जाम रहने से कई छोटे-मोटे यात्री वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारी पर गांव में बिजली पहुंचाने को लेकर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.

उनका कहना था कि ग्रामीण बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर काटते थक चुके हैं. कई दफा बिजली पहुंचाने को लेकर कार्यालय में आवेदन दिया गया है. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. जाम की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं विधायक रविंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम हटवाया. इन्होंने एक सप्ताह के भीतर गांव में ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध करा कर बिजली पहुंचाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया.

बताते चलें कि किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक माह पूर्व भी एनएच 98 को जाम कर दिया था. सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ चंद्रमोहन, थानाध्यक्ष रितुराज सहित कई लोग दल-बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version