विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन

जहानाबाद नगर : गरमी के मौसम में सुधार को देखते हुए विद्यालयों में प्रात: कालीन समय में परिवर्तन किया गया है. बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 एवं बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियामवली 2011 के प्रावधानों के तहत विद्यालयों के संचालन पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 7:38 AM
जहानाबाद नगर : गरमी के मौसम में सुधार को देखते हुए विद्यालयों में प्रात: कालीन समय में परिवर्तन किया गया है. बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 एवं बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियामवली 2011 के प्रावधानों के तहत विद्यालयों के संचालन पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक किया जायेगा. समय में परिवर्तन 23 जून से ही लागू होगा. जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के हिंदी विद्यालय सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक तथा शनिवार को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक एवं उर्दू विद्यालय शनिवार से बुधवार तक पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक तथा गुरुवार को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संचालित होगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि 23 जून से उपरोक्त समयानुसार ही सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का संचालन कराना सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version