शव के साथ सड़क जाम करने पर एफआइआर दर्ज

प्राथमिकी में 11 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला जहानाबाद : शुक्रवार की शाम मलहचक निवासी मंटू कुमार के शव के साथ शहर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करने और सड़क जाम करने के आरोप में नगर थाने में 11 नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 3:57 AM

प्राथमिकी में 11 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला

जहानाबाद : शुक्रवार की शाम मलहचक निवासी मंटू कुमार के शव के साथ शहर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करने और सड़क जाम करने के आरोप में नगर थाने में 11 नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने के एएसआइ भवेश चौधरी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है
कि धनरुआ से मलहचक स्थित मंटू के घर पर जब उसका शव लाया गया तो वहां लोगों को यह अवगत कराया गया था कि उसकी हत्या थाने में मामला दर्ज कराने के पहले ही कर दी गयी थी. इसके बावजूद कुछ लोगों ने विधि-व्यवस्था भंग करने और सरकारी काम में बाधा डालते हुए अमानवीय ढंग से शव के साथ शहर में प्रदर्शन किया. बेवजह अस्पताल मोड़ और अरवल मोड़ को जाम कर यातायात बाधित किया.

Next Article

Exit mobile version