14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंटू हत्याकांड के खुलासे के लिए के लिए विशेष टीम का गठन

एएसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में बनायी गयी है आठ सदस्यीय पुलिसकर्मियों की टीम जहानाबाद : शहर के मलहचक निवासी युवक मंटू कुमार के अपहरण के बाद की गयी हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. एसपी आदित्य कुमार ने एएसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व […]

एएसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में बनायी गयी है आठ सदस्यीय पुलिसकर्मियों की टीम

जहानाबाद : शहर के मलहचक निवासी युवक मंटू कुमार के अपहरण के बाद की गयी हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. एसपी आदित्य कुमार ने एएसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में और एसडीपीओ अशफाक अंसारी की देख-रेख में आठ सदस्यीय पुलिस अफसरों व कर्मियों की टीम गठित की है. इस टीम में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, कांड संख्या 296/16 के अनुसंधानकर्ता एसआइ संजय कुमार एवं मनोज कुमार के अलावा डीआइयू के उज्जवल पांडेय सत्येंद्र कुमार एवं गुड्डू कुमार को शामिल किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही मंटू के अपहरण की सूचना नगर थाने में दी गयी तो टीम का गठन कर उसके दो मोबाइल फोन नंबर के कॉल डिटेल का अवलोकन किया गया, जिसमें मंटू का अंतिम लोकेशन तिनेरी मसौढ़ी पाया गया था. इसके बाद उसके मोबाइल फोन स्वीच ऑफ बताया जाने लगा. एसपी ने विशेष टीम के अफसरों को निर्देश दिया है कि युवक के दोनों मोबाइल नंबर का आइएमइआर नंबर ज्ञात कर वर्तमान में प्रयोग किये जा रहे नंबर का पता करें. और कॉल डिटेल के परिवार या उनके संबंधी से पूछताछ कर सूचना के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर कांड का उद्भेदन करें.एसपी के निर्देश के आलोक में टीम में शामिल पुलिस अफसरों ने शनिवार को तहकीकात को आगे बढाते हुए धनरूआ के उस स्थान तक गयी जहां से मंटू का शव शत-प्रतिशत जली हालत में मिला था. टीम के सदस्यों ने इस बाबत धनरूआ थाने के पुलिस पदाधिकारियों से भी जानकारी प्राप्त की. आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें