profilePicture

कैदियों को टीबी रोग से बचाव की दी जानकारी

मंडल कारा में बंदियाें के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 3:58 AM

मंडल कारा में बंदियाें के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जहानाबाद (नगर) : अक्षय परियोजन के तहत वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा मंडल कारा में बंदियाें के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत 80 बंदियों को टीबी रोग एवं उसकी रोकथाम, उपचार एवं बचाव के उपाय की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर कारा अधीक्षक राम चंद्र महतो, उपाधीक्षक संजय कुमार, टीबी पर्यवेक्षक विनय कुमार सिंह ने भी कैदियों को टीबी रोग के संबंध में बताया गया.
अक्षय परियोजना के जिला समन्वयक डाॅ श्याम जी मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम हर तीन महीने में एक बार आयोजित होगा. इसमें कारा के सभी बंदियों को टीबी रोग के प्रति जागरूक कराया जायेगा. साथ ही वैसे बंदी जिन्हें दो सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी हो उन्हें जांच के लिए अक्षय परियोजना के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version