हत्या में किया गया था बोलेरो का उपयोग

पुलिस अफसरों की एक्सपर्ट टीम ने की घटनास्थल की जांच एसपी ने कहा, अनुसंधान में मिले हैं कई अहम सुराग एक सप्ताह के भीतर हो जायेगा मामले का खुलासा सदमे में हैं मृतक मंटू की पत्नी, उनसे मिल सकती हैं कई जानकारियां जहानाबाद : शहर के मलहचक मोहल्ले के निवासी मंटू कुमार की अपहरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 4:26 AM

पुलिस अफसरों की एक्सपर्ट टीम ने की घटनास्थल की जांच

एसपी ने कहा, अनुसंधान में मिले हैं कई अहम सुराग
एक सप्ताह के भीतर हो जायेगा मामले का खुलासा
सदमे में हैं मृतक मंटू की पत्नी, उनसे मिल सकती हैं कई जानकारियां
जहानाबाद : शहर के मलहचक मोहल्ले के निवासी मंटू कुमार की अपहरण के बाद नृशंस तरीके से की गयी हत्या की गुत्थी शीघ्र सुलझने वाली है. पुलिस प्रशासन ने इस मामले का शीघ्र खुलासा कर दिये जाने का दावा किया है. अब तक के किये गये अनुसंधान में विशेष टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है जिसे अभी गुप्त रखा गया है . इतना स्पष्ट हुआ है कि युवक मंटू की हत्या में अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी का उपयोग किया था. इस मामले का खुलासा करने के लिए एसपी के आदेश पर गठित विशेष टीम के सदस्यों ने रविवार को भी मामले की गहराई से अनुसंधान की जिसमें कई सुराग मिले हैं.
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि विशेष टीम में शामिल एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह और मामले के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ एक्सपर्ट टीम दोबारा धनरूआ के मोरियांवा बधार में गयी. आसपास के लोगों से पूछताछ की. धनरुआ पुलिस से भी पूछताछ की गयी. बताया गया है कि अपराधियों ने मंटू के शव को ले जाने के लिए बोलेरो गाड़ी का उपयोग किया था.
जिस स्थान पर शव फेंका हुआ था. उसके आसपास से टायर के निशान मिले हैं. वैज्ञानिक तरीके से की जा रही जांच में पुलिस को जो महत्वपूर्ण जानकारी मिली है उसे अभी नहीं बताया गया है. एसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी से पूछताछ के क्रम में कई और जानकारियां मिल सकती है. जो इस कांड का खुलासा करने में सहायक साबित होगा.
सदमे में है मृतक की पत्नी :22 जून की रात युवक मंटू का साजिश के तहत अपहरण किया गया था और उसी रात उसकी हत्या कर दी गयी थी. घटना के चार दिन गुजर गये पुलिस अनुसंधान में जुटी है. उधर मृतक की पत्नी सदमे से उबर नहीं रही है. यदि पुलिस के साथ वह कुछ बातों को साझा करेंगी तो इस अनुसंधान में सहुलियत होगी.
एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी से बातचीत करने के लिए महिला पुलिस को लगाया जा रहा है ताकि वो खुलकर अहम जानकारियां दे सके. उन्होंने यह भी बताया कि इस हत्याकांड की जांच तेजी से हो रही है. अब तक पुलिस जिस मुकाम तक पहुंच गयी है उसके आधार पर एक सप्ताह के भीतर मामले का पूरी तरह से खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version