14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा है निजी स्कूल

गांव के युवक ही चलाते है विद्यालय जहानाबाद : एक तरफ राज्य सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधा से लैस कर अपना भवन मुहैया करा रही है, वहीं सदर प्रखंड के अमैन पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में प्राइवेट स्कूल का संचालन हो रहा है. वार्ड नं 17 में निर्माणाधीन […]

गांव के युवक ही चलाते है विद्यालय

जहानाबाद : एक तरफ राज्य सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधा से लैस कर अपना भवन मुहैया करा रही है, वहीं सदर प्रखंड के अमैन पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में प्राइवेट स्कूल का संचालन हो रहा है. वार्ड नं 17 में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सेलेंट पब्लिक स्कूल के नाम से निजी विद्यालय का संचालन हो रहा है, जबकि वार्ड का आंगनबाड़ी केंद्र बगल के सामुदायिक भवन में संचालित होता है.
आंगनबाड़ी का संचालन सामुदायिक भवन में होने के कारण ग्रामीणों को सामूहिक कार्य करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण शमशेर अंसारी, अमीन अंसारी, इकबाल अंसारी ने बताया कि पदाधिकारियों की उपेक्षा व छोटे-मोटे अधूरे कार्यों के चलते निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. सबसे अहम बात यह है कि सरकारी जमीन पर बने इस भवन का निर्माण का वर्ष न तो कर्मचारी बता पाते हैं न पदाधिकारी को मालूम है. ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित पदाधिकारी का ध्यान इस ओर होता तथा वे सजग होते तो कब का केंद्र संचालन अपना भवन में होते रहता. इधर, सीडीपीओ से पूछने पर भवन के मामले में जानकारी का अभाव बताते हुए जांच के बाद ही कुछ कहने की बात बतायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें