गांजा-भांग की खेती करने वालों पर करें एफआइआर

प्रतिबंधित नशीली पदार्थों के निषेध को लेकर हुई बैठक जहानाबाद नगर : राज्य सरकार द्वारा नशीली पदार्थों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा देने के बाद जिला प्रशासन भी इसको लेकर काफी गंभीर है. सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा मद्य निषेध एवं अन्य प्रतिबंधित नशीली पदार्थों के निषेध अभियान से संबंधित बैठक की गयी. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 4:39 AM

प्रतिबंधित नशीली पदार्थों के निषेध को लेकर हुई बैठक

जहानाबाद नगर : राज्य सरकार द्वारा नशीली पदार्थों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा देने के बाद जिला प्रशासन भी इसको लेकर काफी गंभीर है. सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा मद्य निषेध एवं अन्य प्रतिबंधित नशीली पदार्थों के निषेध अभियान से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि चौकीदार, कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सर्वेंक्षण करेगें कि गांजा- भांग व अफीम की खेती तो कहीं नहीं हो रही है.
इस संबंध में उनके द्वारा 15 दिनों के अंदर प्रतिवेदन दिया जायेगा. डीएम ने आदेश दिया कि अगर कहीं पर इसकी खेती हो रही है तो उसे तुरंत नष्ट किया जाये. साथ ही संबंधित कृषक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. डीएम ने सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि इस संबंध में वे गहनता से जांच करें तथा यह जानकारी एकत्रित करें कि कहीं पर प्रतिबंधित नशीली पदार्थों की खेती तो नहीं की जा रही है.
साथ ही इन नशीली पदार्थों की बिक्री पर भी पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशफाक आलम, उत्पाद अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version