मिलेगा जमीन मूल्य का चार गुना मुआवजा

एनएच 83 के लिए 189 हेक्टेयर जमीन का किया गया है अधिग्रहण, एनएच के निर्माण से बेहाल ट्रैफिक को मिलेगा नवजीवन किसानों के बीच 64 करोड़ की राशि का हो चुका है वितरण विभाग को 125 करोड़ की राशि हुई है प्राप्त जहानाबाद नगर : पटना -गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग 83 का फोरलेन निर्माण कार्य आरंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:05 AM

एनएच 83 के लिए 189 हेक्टेयर जमीन का किया गया है अधिग्रहण, एनएच के निर्माण से बेहाल ट्रैफिक को मिलेगा नवजीवन

किसानों के बीच 64 करोड़ की राशि का हो चुका है वितरण
विभाग को 125 करोड़ की राशि हुई है प्राप्त
जहानाबाद नगर : पटना -गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग 83 का फोरलेन निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. 1027 करोड़ की लागत से बनने वाला 127 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए जिले में 189 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. जिले में 36 किलोमीटर लंबी यह सड़क है. इसके लिए जिले में 35 मौजा का पौजेशन दे दिया गया है. जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गयी है. उनके बीच 64 करोड़ की राशि का भी वितरण किया जा चुका है.
विभाग को मुआवजा राशि देने के लिए 125 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है. किसानों को एमवीआर तथा डीड-रेट के एवरेज के हिसाब से मुआवजा राशि दी गयी है. लेकिन बड़ी संख्या में किसानों द्वारा जमीन के मूल्य का चार गुणा मुआवजा राशि की मांग किया जा रहा था. ऐसे किसान विभाग द्वारा मिलने वाली मुआवजा लेने से इंकार कर दिया था. जमीन अधिग्रहण में परेशानी को देखते हुये एनएचआई द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 01 जनवरी 2014 से जमीन के वेल्यू का चार गुणा किसानों को मुआवजा दिया जायेगा .ऐसे में अब किसान सहर्ष अपना जमीन एनएचआई को देने को तैयार हो जायेगें .
जमीन अधिग्रहण के साथ ही एनएच के निर्माण कार्य में भी तेजी आयेगी . एनएच 83 का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. निर्माण कार्य पुरा होते ही शहर के बेहाल ट्रैफिक को नवजीवन मिल जायेगा. पटना -गया -डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों में खुशी व्याप्त है. शहर को जाम से मुक्ति मिल जायेगी वहीं राजमार्ग के फोरलेन में तब्दिल हो जाने से विकास का रास्ता भी खुलेगा तथा हजारों मजदुरों को रोजगार मिलेगा. एनएच के निर्माण होने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले मुसाफिरो की मंजील भी आसान हो जायेगी .
तथा वे सुगमता से पटना-गया की यात्रा पुरी कर पायेगें. एनएच 83 के फोरलेन निर्माण के लिए शहर के बाहर से बाईपास का भी निर्माण कराया जायेगा . जिससे शहर में वाहनों का दवाब घटेगा और शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी . यह सड़क कड़ौना से सहवाजपुर , अदलुचक , कल्पा , दौलतपुर ,वभना , मेघरीया , एरकी तथा नौरू में मुख्य सड़क से मिलेगी . बाईपास के निर्माण से आधे दर्जन से अधिक गांवों में विकास की गति तेज हो जायेगी.
कम समय में होगा राजधानी और बोधगया का सफर
एनएच 83 के फोरलेन में तब्दिल हो जाने के बाद इस मार्ग पर यातायात काफी सुगम हो जायेगा . जिला मुख्यालय से राजधानी व बोधगया का सफर करने वालों को काफी कम समय में अपनी मंजील पुरी करने में सहुलियत होगी . वहीं बोधगया आने वाले पर्यटकों को भी फोरलेन सड़क का लाभ मिलेगा .वे भी बौद्ध सर्किट का सफर आसानी से कर पायेगें .

Next Article

Exit mobile version