गांव में इस तार से पहले भी हो चुकी है घटना

एक सप्ताह में तार को ठीक करने का आश्वासन छापामारी करने गये बिजली कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत भगवानपुर गांव में बिजली चोरी किये जाने की सूचना पाकर छापेमारी करने गयी बिजली कर्मियों की टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया. गुऱवार को पूर्वाहन करीब सवा दस बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 6:10 AM

एक सप्ताह में तार को ठीक करने का आश्वासन

छापामारी करने गये बिजली कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत भगवानपुर गांव में बिजली चोरी किये जाने की सूचना पाकर छापेमारी करने गयी बिजली कर्मियों की टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया. गुऱवार को पूर्वाहन करीब सवा दस बजे हुई इस घटना के सिलसिले में सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है जिसमें गांव के निवासी शिबु कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एफआइआर में कहा गया है
कि टोका फंसाकर बिजली चोरी किये जाने से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड को 3 लाख 41 हजार 226 रुपये राजस्व की क्षति हुई है. सूचना पाकर सहायक अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में कनीय अभियंता शंभु कुमार सिंह सहित अन्य बिजली कर्मियों की टीम ने भगवानपुर गांव में शिबु कुमार के प्रतिष्ठान पर छापा मारा. इसमें पाया गया कि मिल संचालक के द्वारा एलटी लाइन में टोका फंसाकर आटा चक्की मशीन चलायी जा रही है.
छापेमारी दल में शामिल लोगों ने तार जप्त किया. प्राथमिकी के अनुसार शिबु कुमार ने हल्ला मचाकर कई ग्रामीणों को एकत्र कर लिया और जब्त किये गये सामानों को छीन लिया. साथ ही छापामारी दल के साथ मारपीट करने की कोशिश की.
जब्त किये गये सामान को छीना, बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
टोका फंसाकर आटा चक्की मिल का किया जा रहा था संचालन

Next Article

Exit mobile version