हादसा. मवेशी का चारा लाने खेत में गया था युवक
खेत से लौटते समय माथे पर रखा बोझा सट गया िबजली के तार में. इसके कारण मौके पर ही हो गयी युवक की मौत. लोगों ने चार घंटे तक सड़क पर आवागमन िकया बािधत.
हुलासगंज : मोकीमपुर गांव के 25 वर्षीय युवक दिलवोध कुमार की मृत्यु बधार में करेंट लगने से हो गयी. बताया गया है कि युवक मवेशी के लिए चारा लाने खेत में गया था. लौटते वक्त बोझा का संपर्क तार से हो गया जिससे करेंट लग गया. ग्रामीणों ने लाश के साथ हुलासगंज सड़क को चार घंटे जाम रखा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इस घटना का जिम्मेवार ठहराया है. कहा कि पोल-तार की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी घटना घटी है. गांव में लगा तार काफी नीचे एवं जर्जर हो गया है. कुछ दिन पूर्व में भी एक महिला भी तार की चपेट में आ गयी थी,
लेकिन संयोगवश बच गयी. बाद में ग्रामीणों ने स्वयं ही बांस – बल्ले की सहायता से ठीक करने की कोशिश की है. जाम स्थल पर थानाध्यक्ष तथा बीडीओ एजाज आलम ने पहुंच कर आवागमन चालू करवाने की पहल की, लेकिन ग्रामीण बिजली विभाग के अभियंता को बुलाने की मांग कर रहे थे. बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार पारिवारिक लाभ मौके पर दिया गया तथा बिजली विभाग के अभियंता द्वारा एक सप्ताह में संचरण व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों ने जाम हटाया गया.